Tuesday, April 22, 2025

मुजफ्फरनगर में कडी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू, डीएम व एसडीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

 

मुजफ्फरनगर। जनपद में दसवीं के पेपर के साथ शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के पहले दिन कडी सुरक्षा व्यवस्था रही, परीक्षा समाप्त होने के परीक्षार्थी बोले कि कुछ सवाल बहुत कठिन थे, जबकि कुछ आसान रहे।

मुज़फ्फरनगर में बच्चों के झगडे में घर में घुसकर पीटा, स्वामी यशवीर ने वायरल वीडियो पर की मुकदमें की मांग

 

 

जनपद में सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी में शुरू हुई। मुजफ्फरनगर में सुबह समय से पहले ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए। पहली पाली 8: 30 से 11:30 तक चली। पहली पाली में 10 वीं कक्षा का हिंदी का पेपर हुआ। परीक्षार्थियों ने बताया कि कुछ प्रश्न आसान थे, कुछ कठिन भी रहे। इस दौरान जिलाधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !

 

 

 

 

यूपी बोर्ड परीक्षा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम सदर निकिता शर्मा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने रामपुर तिराहा स्थित गुरु बिरजानन्द इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी ने भी जनपद में चल रही बोर्ड परीक्षा का विभिन्न विधालयों में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी द्वारा परीक्षा केंद्र से संबंधित समस्त स्टाफ को परीक्षा को सकुशल व नकलविहीन संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर सैक्टर मजिस्टेट व पुलिस बल उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें :  आईपीएल 2025 : विल जैक्स का शानदार प्रदर्शन, मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय