नोएडा। थाना ईकोटेक-3 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक महिला सहित तीन लोगों ने प्लाट बेचने के नाम पर उससे 19 लाख 43 हजार रुपए ठग लिया है। पीड़ित का आरोप है कि महिला उसे अब बलात्कार में फंसाने की धमकी दे रही है।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि पीड़ित महेंद्र लाल पुत्र शंकर लाल की शिकायत पर संतोष गुप्ता, श्रीमती शशि गुप्ता तथा भारत के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों से उसकी मुलाकात कुलेसरा गांव में हुई। संतोष गुप्ता तथा उसकी पत्नी शशि गुप्ता ने कहा कि वे लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।
पीड़ित के अनुसार उन्होंने जलालपुर गांव में 200 वर्ग मीटर प्लाट देने के नाम पर उसे अपने झांसे में फंसाया तथा 19 लाख 43 हजार रुपए ले लिया। पीड़ित का आरोप है की धोखाधड़ी कर आरोपियों ने उसकी रकम हड़प ली। पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज कर रहे हैं। पीड़ित का यह भी आरोप है कि श्रीमती शशि उसे बलात्कार के मुकदमे में फंसने की धमकी दे रही है।