शामली। शहर कोतवाली मे जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों की एक बैठक ली। जिसमें व्यापारियों को होने वाली समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसके बाद डीएम और एसपी ने व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया।
आपको बता दें शहर कोतवाली प्रांगण में शनिवार को डीएम और एसपी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में शहर के व्यापारी पहुंचे और सभी व्यापारियों ने एक एक कर अपनी समस्याओं को सुनाया।जहा डीएम और एसपी ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना।इस दौरान जिला अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की आज थाना कोतवाली में व्यापारियों की बैठक ली गई है। जिसमें आगामी समय में ट्रैफिक की समस्या को किस तरह से कंट्रोल किया जा सकता है इस पर विचार विमर्श किया गया है।इसके अलावा शुगर मिल से उठने वाली काली छाई मामला भी सामने आया है। जिसके लिए मिल अधिकारियों से वार्ता की गई है उनका कहना है की इस बार आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। जिससे काली छाई की समस्या का समाधान काफी हद तक हो जाएगा। लेकिन अगर इसके बावजूद भी काली छाई उड़ने की शिकायत सामने आती है तो पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से निरीक्षण करवाकर वैधानिक कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।