Tuesday, April 15, 2025

गाजियाबाद में प्रेमिका से छुपकर कर रहा था युवक शादी, बरात से पहले घर पहुंची युवती का हंगामा

गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र की कॉलोनी में रहने वाले युवक पर युवती ने झूठ बोलकर दो साल तक संबंध बनाने का आरोप लगाया। युवक की शादी से एक दिन पहले प्रेमिका उसके घर पहुंची और विरोध किया। प्रेमिका ने अब प्रेमी और उसके घरवालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

 

मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले

 

पीड़िता युवती का आरोप है कि वह करीब दो साल से युवक को जानती है। युवक ने उनसे शादी करने का वादा किया था। वादा करने के बाद युवक-युवती से संबंध बनाने लगा। कुछ दिन पहले युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची। युवती का आरोप है कि प्रेमी के परिजनों ने शादी करने के बाद कही थी। पीड़िता युवती को पता चला कि रविवार को उसके प्रेमी की शादी किसी और लड़की से होने वाली है।

 

मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे हिरासत से छूटे, सिद्धबली स्टील पर छापा जारी

 

 

यह सूचना मिलते ही युवती प्रेमी के घर पहुंची और शादी करने की बात कहने लगी। इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। युवती ने धमकी दी है कि अगर उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि शिकायत मिली है जांच की जा रही है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  लालजी टंडन ने 7 दशक तक राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाकर रखी- योगी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय