मुरादाबाद। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर जल जीवन मिशन की बैठक आहूत हुई, जिसमें डीएम ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य करने वाली विभिन्न एजेन्सियों से फीडबैक लेते हुए कार्य प्रगति धीमी पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने एलसी इन्फ्रा एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि थर्ड पार्टी एग्रीमेंट बढ़ाने पर ध्यान दें तथा कम्प्रेसर यूनिट को बढ़ाये। उन्होंने कहा कि एजेंसी के प्रतिनिधि संबंधित एसडीएम से समन्वय बनाकर जमीन विवाद के मामलें का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत काम करने वाली टीमों की संख्या में वृद्धि करें तथा सभी एजेंसियां एफएसटीसी की प्रगति पर विशेष ध्यान दें। डीएम ने कहा कि सभी एजेंसियां गांव के क्रियाशील ग्रामीणजन, पंचायत सहायक, कृषि विभाग के कर्मचारी, लेखपाल, प्रधान आदि लोगों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन में कार्य करने वाली एजेन्सियों द्वारा धीमी गति से कार्य करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतो मे कनेक्शन हेतु पैसा जमा किया जा चुका है वहां तत्काल विद्युत कनेक्शन करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, एक्सईएन जल जीवन मिशन फराहिम अहमद एवं जल जीवन मिशन में कार्यरत विभिन्न एजेंसी एवं संस्थाओं के मैनेजर उपस्थित रहे।