सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में उद्यमियों एवं निर्यातकों के साथ एक जिला एक उत्पाद योजना एवं जिला निर्यात प्रोत्सहन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उद्योगों एवं निर्यात को बढ़ावा देने और उद्यमियों को आ रही समस्याओं के समाधान करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हुआ। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने रॉ मैटीरियल बैंक बनाने के लिए क्लस्टर के माध्यम से शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर की पैकेजिंग एवं डिजाइनिंग पर आधारित एक सेमिनार आयोजित कराने को जीएम डीआईसी को निर्देशित किया।
डीएम मनीष बंसल ने निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर उद्यमियों को आने वाली समस्याओं का समाधान सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय कर किया जाए। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि जनपद में उद्योगों को बढावा देने हेतु उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए समस्याएं चिन्हित कर सुझाव सहित प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाये।
उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि जनपद एवं अन्य जनपद में वुड की होने वाली नीलामी की सूचना प्राप्त कर निर्यातकों को समय पर देने के साथ नीलामी में उनका प्रतिभाग कराना सुनिश्चित कराएं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डीएफओ श्वेता सैन, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार कौशल, आईआईए के अध्यक्ष अनूप खन्ना, प्रमोद सडाना, सीआईए के रविन्द्र मिगलानी सहित अन्य उद्यमी एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।