Saturday, December 28, 2024

नोएडा में भूजल दोहन करने वालों पर विशेष निगरानी रखे अधिकारी : डीएम

नोएडा। गौतमबुद्व नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर भी अवैध रूप से भूजल दोहन न हो। इस संबंध में विशेष निगरानी की जाए।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में किसान ने खेत के चारों तरफ लगा रखे थे तार, करंट से हुई नरपहाड़े की मौत, किसान पर मुकदमा दर्ज

 

समीक्षा बैठक में भूगर्भ जल अधिकारी अंकिता राय ने डीएम को बताया कि विभागीय पोर्टल पर कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनके सापेक्ष जिला भूगर्भ जल प्रबंधन समिति के द्वारा 12 आवेदनों को स्वीकृत किया जाना है, 7 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया तथा 3 आवेदनों को राज्य प्राधिकरणों को अग्रसारित किया गया है। शेष 9 आवेदन में संबंधित प्राधिकरणों से आख्या प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

मुज़फ्फरनगर में मीरापुर पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

 

 

 

 

उक्त जानकारी मिलने के बाद डीएम ने जनपद में भू-जल का अधिकतम संरक्षण सुनिश्चित कराने के लिए जनपद स्तरीय टास्क फोर्स को निर्देशित किया कि जिले में अभी तक भूगर्भ जल प्रयोजन के लिए जारी हो चुके अनापत्ति प्रमाण-पत्र के सापेक्ष औद्योगिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, कमर्शियल तथा सामूहिक उपभोक्ताओं द्वारा भू-जल संरक्षण एवं पुनर्भरण के लिए रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का परिसर में निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्धार के लिए की जा रही गतिविधियों के संबंध में सभी से रिपोर्ट प्राप्त की जाए और यदि अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के बावजूद उनके द्वारा वाटर रिचार्ज को लेकर कोई गतिविधि नहीं की जा रही तो संबंधित का अनापत्ति प्रमाण-पत्र निरस्त की जाए।

 

 

 

 

 

1 रुपये से 100 रुपये तक के करेंसी नोटों पर हस्ताक्षर करने वाली अकेली हस्ती थे मनमोहन सिंह

 

 

साथ ही रेजिडेंस सोसाइटी, अपार्टमेंट व सरकारी भवनों, कार्यालय आदि में भी वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चरों की स्थिति की गहन समीक्षा की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सरकारी कार्यालयों, भवनों व हाईराइज सोसायटियों में लगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सक्रिय रहने चाहिए। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर भी अवैध रूप से भूजल का दोहन न हो। इसके लिए अधिकारी विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए भूजल को सुरक्षित रखने के लिए जनता को जागरूक करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, प्राधिकरण, सिंचाई विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय