Saturday, April 26, 2025

खुले आसमान के नीचे न सोए कोई व्यक्ति, इसका रखें ध्यान- डीएम

शामली। डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने मंगलवार देर रात नगर पंचायत बनत क्षेत्र के रेन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेन बसेरों में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त हो ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। इसका भी ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए।

 

मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !

[irp cats=”24”]

डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने मंगलवार की देर रात नगर पंचायत बनत क्षेत्र के रेन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेन बसेरों में आने वाले व्यक्तियों को सर्दी से बचाव की सभी तरह की सुविधाएं मिले, उनके लिए रजाई, कंबलों आदि की व्यवस्था की जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे तो नहीं सो रहा है। ऐसे व्यक्तियों को तत्काल रेन बसेरों में ठहराया जाए।

 

 

मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश

 

डीएम ने सार्वजनिक स्थानों एवं चौराहों पर अलाव जलवाए जाने के भी निर्देश दिए साथ ही लापरवाही बरतने पर कडी कार्रवाई की भी चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर पंचायत बनत रेन बसेरों में गर्म पानी, शौचालय, रजाई, कंबल, गद््दे, अलाव जलाने आदि की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सदर हामिद हुसैन सहित नगर पंचायत बनत के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय