मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना तहसील के एक चर्चित लेखपाल को जिलाधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया है , ये वही लेखपाल है जिसके खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल के विधायक राजपाल बालियान ने पूर्व में आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत की थी लेकिन पूर्व जिलाधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की थी, अब वर्तमान जिलाधिकारी ने उसे सस्पेंड कर दिया है।
उप जिलाधिकारी बुढाना राजकुमार ने बताया कि जिलाधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा के संज्ञान में आया कि तहसील से त्रुटि पूर्ण जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है,जिसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जांच की गई तो बुढाना तहसील के क्षेत्र जौला मे तैनात लेखपाल संजय चौहान द्वारा ग्राम जौला में जाति प्रमाण पत्र त्रुटिपूर्ण निर्गत किया गया था जिसके बाद संजय चौहान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि लेखपाल को बार-बार शिकायत प्राप्त होने पर अपनी कार्यशैली में सुधार तथा सरकारी कार्य में रुचि लेने के निर्देश दिये गये थे। अब संजय चौहान को रजिस्टार कानूनगो कार्यालय, तहसील बुढ़ाना से सम्बद्ध किया गया है।
एसडीएम ने बताया कि उक्त प्रकरण में तहसीलदार बुढ़ाना के भी विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के भी निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच हेतु विभागीय कार्यवाही के लिये नायब तहसीलदार बुढाना को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आपको बता दे कि यह वही लेखपाल है जिसके खिलाफ रालोद विधायक राजपाल बालियान ने पूर्व डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया था कि लेखपाल ने दिल्ली-देहरादून हाईवे पर घासीपुरा में करोड़ों की लागत से बेंक्वेट हॉल बना लिया है। आमजन से अवैध उगाही कर रहा है, तब तत्कालीन जिलाधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की थी लेकिन अब वर्तमान जिलाधिकारी ने उसे सस्पेंड कर दिया है। लेखपाल को सस्पेंड किये जाने को विधायक की नाराजगी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।