Monday, March 31, 2025

मेरठ में मेडिकल कालेज और आईएमए के चिकित्सक आज हड़ताल पर, चरमराई व्यवस्था 

मेरठ। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में मेडिकल कॉलेज कोलकाता के चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा आमरण अनशन का मेरठ के चिकित्सक समर्थन कर रहे हैं। आईएमए के चिकित्सक और एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर आज मंगलवार को एक दिन के लिए भूख हड़ताल पर हैं ।

 

 

 

 

नेशनल आईएमए द्वारा जूनियर डॉक्टर नेटवर्क और मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय देशव्यापी भूख हड़ताल का आह्वान किया गया है। आईएमए के सचिव डॉ. सुमित उपाध्याय ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में आईएमए के डॉक्टर और मेडिकल के जूनियर डॉक्टर मेडिकल में लाला लाजपत राय की प्रतिमा के सामने आज सुबह छह से शाम छह बजे तक भूख हड़ताल पर हैं ।

 

 

 

सुबह साढ़े नौ बजे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। हालांकि मेडिकल के छात्रों के पठन-पठान और चिकित्सालय में मरीजों के इलाज में परेशानी नहीं होने की बात कही गई है। लेकिन मेडिकल कालेज में सुबह से ही व्यवस्था चरमरा गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय