Saturday, April 26, 2025

देवबंद में डबल मर्डर: खाई में मिला भाई-बहन का शव,मचा हड़कंप,तंत्र-मंत्र में हत्‍या की आशंका

देवबंद। देवबंद के भायला गांव में देवबंद-ननौता मार्ग के किनारे एक खाई में एक बालक और बालिका के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों बच्चे ताऊ और चचाजाद भाई-बहन थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और नमूने लिए।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने और स्थिति को सामान्य करने में जुटे हुए हैं।

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि देवबंद के भायला गांव में तंत्र क्रिया के शक में एक बालक और बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का मानना है कि इन दोनों बच्चों की हत्या तंत्र क्रिया के कारण की गई है, जबकि पुलिस इसे सड़क दुर्घटना का मामला मान रही है।

 

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

[irp cats=”24”]

भायला गांव निवासी देव सिंह का 11 वर्षीय पुत्र करण अपने चाचा बिट्टू की सात वर्षीय बेटी अवनी के साथ मंदिर जाने के लिए घर से निकले थे। जब रात तक वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों को देर रात दोनों बच्चों के शव देवबंद-नानौता मार्ग के किनारे खाई में मिले। बालक का शव सड़क के एक तरफ तो बच्ची का शव दूसरी ओर खाई में पड़ा था।

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रविकांत पाराशर और कोतवाल सुनील नागर के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए बारीकी से छानबीन की। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि तांत्रिक क्रिया के चलते बच्चों की हत्या की गई और शव सड़क किनारे फेंक दिए गए।

घटना से आक्रोशित स्वजन सड़क के बीच बैठ गए। अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों को समझाया लेकिन वह नहीं माने और आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर आड़े रहे।

सीओ रविकांत पाराशर का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है।फॉरेंसिक टीम ने नमूने भी लिए है। मामले की गहन जांच की जा रही है। दीपावली के मौके पर भायला गांव में हुई दुखद घटना से गांव में मातम है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने मामले में गंभीरता से जांच कर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय