सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस
घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रविकांत पाराशर और कोतवाल सुनील नागर के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए बारीकी से छानबीन की। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि तांत्रिक क्रिया के चलते बच्चों की हत्या की गई और शव सड़क किनारे फेंक दिए गए।
घटना से आक्रोशित स्वजन सड़क के बीच बैठ गए। अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों को समझाया लेकिन वह नहीं माने और आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर आड़े रहे।
सीओ रविकांत पाराशर का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है।फॉरेंसिक टीम ने नमूने भी लिए है। मामले की गहन जांच की जा रही है। दीपावली के मौके पर भायला गांव में हुई दुखद घटना से गांव में मातम है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने मामले में गंभीरता से जांच कर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।