Friday, November 1, 2024

दीपावली के दिन बुझे दो घरों के चिराग, रील बनाते वक्त गई दो दोस्तों की जान

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर इकदिल इलाके में कुरट गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे रील बना रहे दो दोस्तों की यात्री रेलगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दर्दनाक हादसा आज तड़के सुबह सात बजे के आसपास तब घटित हुआ, जब दो दोस्त रेलवे लाइन के किनारे मोबाइल फोन से रील बना रहे थे तभी एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है।

घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इकदिल इलाके के हिरनपुर गांव के रहने वाले दो दोस्त अनुज कुमार (20) और रंजीत (16) कुरट गांव के पास मोबाइल फोन से रील बना रहे थे तभी दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

इकदिल थाना प्रभारी भीमसेन पौनिया ने बताया कि हमसफर एक्सप्रेस के चालक ने इकदिल रेलवे स्टेशन पर इस बात की सूचना दी है कि दो लोगों की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों रेलवे लाइन के किनारे खड़े होकर रील बना रहे थे। दो दोस्तों की मौत के बाद परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

दोनों पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि मोबाइल फोन पर रील बनाने वाले दोनों दोस्त गुजरात के अहमदाबाद में रंगाई पुताई का काम करते हैं। दोनों 29 अक्टूबर को दीपावली पर्व मनाने के लिए गांव आए हुए थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय