Thursday, January 23, 2025

DRI ने करीब 32 करोड़ रुपये की 32KG मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त कीं

नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में दो मामलों में करीब 32 करोड़ रुपये की 32 किलोग्राम मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त कीं हैं, जबकि तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक अन्य मामले में त्रिपुरा के बाहरी इलाके में एक ट्रक से 6 करोड़ रुपये मूल्य की 6 किलोग्राम मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त कीं गईं हैं।

वित्‍त मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में सक्रिय संगठित ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत मिजोरम में भारत-म्यांमार सीमा के जरिए भारत में तस्करी करके लाई गई 26 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां 19 जनवरी, 2025 को कछार जिले, असम के द्वारबंद बाजार क्षेत्र में जब्त की। इस ऑपरेशन में असम राइफल्स, सिलचर के कर्मियों ने सहायता की।

मंत्रालय के मुताबिक इस मामले में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अंतरराष्‍ट्रीय अवैध दवा बाजार में जब्त की गई दवा की कीमत 26 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस बड़ी अवैध दवा की खेप को अशोक लीलैंड ट्रक में विशेष रूप से बनाए गए कैविटी में ले जाया जा रहा था। इसके अलावा एक अन्य मामले में डीआरआई ने 20 जनवरी, 2025 को अगरतला, त्रिपुरा के बाहरी इलाके में एक ट्रक से 6 करोड़ रुपये मूल्य की 6 किलोग्राम मेथमफेटामाइन गोलियां जब्त कीं हैं। ट्रक के डैशबोर्ड के नीचे छिपाकर रखी गई यह दवा बरामद की गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में डीआरआई ने 70 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 231 किलोग्राम से अधिक मेथामफेटामाइन गोलियां, 16 किलोग्राम हेरोइन, 1,375 किलोग्राम गांजा (भांग) और 3.7 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक खरपतवार जब्त किया गया, जिसकी कीमत 355 करोड़ रुपये से अधिक है और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 36 मामलों में 32 वाहन जब्त किए गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!