सहारनपुर। जनपद में चल रहे नशीली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए आज एसटीएफ व थाना कोतवाली नगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 02 नशीली दवा के तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर प्रतिबन्धित नशीली दवाईयों का जखीरा बरामद किया है, जिसमें लगभग 3,44,000 नशीली गोलियाँ मिली है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रूपये आंकी गयी है।
नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसएसपी डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर जनपद में की गयी कार्रवाई के तहत आज मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम व नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए रात्रि में दो अभियुक्त शाहबाज पुत्र सरताज निवासी रामपुर थाना गंगनहर रूडकी जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड व अहतेशाम पुत्र उस्मान अहमद निवासी बाजोरिया रोड गाँव घोघरेकी आहत थाना कोतवाली देहात को जुबली पार्क से गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद हुयी तथा अभियुक्त अहतेशाम के मैडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की गयी। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 3,44,000 नशीली गोलियाँ मिली है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रूपये आंकी गयी है। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वह दोनो अपने साथी, जो नियाजुपुर मजरा साहबुद्दीनपुर गली नं.8 मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, से नशीली दवाईयाँ खरीदकर लाते है और खरीदी हुयी नशीली दवाईयों को जनपद सहारनपुर व पंजाब एवं आसपास के जनपद व राज्यों में सप्लाई करते है ।
नशीली दवाईयों को पुल जोगियान के पास स्थित अहतेशाम के मैडिकल स्टोर पर रख देते है। अभियुक्तांे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी रविकान्त परासर नगर प्रथम, उपनिरीक्षक अवशेष भाटी, कांस्टेबल अश्वनी कुमार, लवकुश प्रसादड्रग्स निरीक्षक, निरीक्षक सुनील कुमार एस.टी.एफ., उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार एस.टी.एफ. दुर्गेश डबास, हैड कांस्टेबल प्रीतम सिह व हैड कांस्टेबल विवेक कुमार, विनय कुमार, प्रदीप धनकड़, रकम सिंह, जोशी राणा, रोमिश तोमर, विकास धामा एस.टी.एफ. शामिल रहे।