जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में इस सप्ताह विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने रिकॉर्ड 51.26 करोड़ रुपये से ज्यादा का ड्रग्स, शराब, सोना, फ्रीबीज एवं नकदी बरामद की है। राज्य में अब तक 221.2 करोड़ रुपये की कीमत से ज्यादा के ड्रग्स, शऱाब, सोना, फ्रीबीज व नकदी बरामद की जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। इसमें पिछले एक सप्ताह में 5 करोड़ 62 लाख रुपये कैश, ड्रग्स लगभग 22.57 करोड़ रुपये, शराब 3 करोड़ 47 लाख रुपये और सोना-चांदी 4.76 करोड़ रुपये की जब्त की गयी है, जबकि 14.84 करोड़ रुपये मूल्य की फ्रीबीज (मुफ्त में दी जाने वाली वस्तुएं) जब्त की गयी हैं।
पिछले एक माह में 19 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश, 86.1 करोड़ की मादक सामग्री और 21.9 करोड़ रुपये की शराब, 38.9 करोड़ रुपये मूल्य के सोना-चांदी और 46.7 करोड़ रुपये से ज्यादा के फ्रीबीज बरामद किए गए हैं।