नोएडा। नशे में धुत्त एक कार चालक ने थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के गार्डन गैलरिया मॉल में तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क पर पैदल जा रहे तीन छात्रों सहित पांच लोगों को टक्कर मार दिया। इस घटना में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा अन्य जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात एक बजे के करीब पांच लोग गार्डन गैलरिया मॉल के अंदर एक रेस्टोरेंट से खाना खाकर पैदल पार्किंग की तरफ जा रहे थे। तभी एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई है। उपचार के लिए उन्हें नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल लोगों के नाम एमलान भौमिक उम्र 25 वर्ष निवासी जेपी विश टाउन सेक्टर-134, प्रिया उम्र 22 वर्ष निवासी सेक्टर-126, अंश भारद्वाज उम्र 25 वर्ष निवासी कृष्ण नगर दिल्ली (तीनों एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र) तथा अभिषेक उम्र 35 वर्ष निवासी सेक्टर-19 नोएडा, विनय कुमार उम्र 36 वर्ष निवासी ग्रेटर नोएडा वेस्ट है। उन्होंने बताया कि माल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि कार चालक शराब के नशे में धुत्त था।
मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद गोरखपुर के गांव लालपुर निवासी विनोद ई-रिक्शा चलाता था। वह सेक्टर-37 की ओर से सेक्टर-62 की तरफ ई-रिक्शा लेकर जा रहा था जैसे ही वह सेक्टर-36 में पहुंचा, पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद विनोद उछलकर सड़क किनारे विद्युत पोल से जा टकराए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में सेक्टर-41 के निकट सेक्टर-49 की ओर जाने वाले मार्ग पर एक ऑटो में विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी राधेश्याम के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान सुनील के रूप में हुई।