मोरना। मुजफ़्फरनगर से क्षेत्र के गांव सीकरी जा रही प्राइवेट बस में घुसे दो शराबी युवकों ने उत्पात मचाया। इस दौरान सीट बदलने को लेकर एक छात्र के साथ मारपीट भी की गयी, बस में बैठी छात्राओं के साथ अभद्रता की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी की।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बेलडा में शनिवार की दोपहर बस अड्डे पर आकर रुकी प्राइवेट बस के आसपास भीड़ इकट्ठा हो गयी, जहाँ ग्रामीणों ने कुछ युवकों में मारपीट होते देखी। वही बस में सवार दो छात्राओं ने शराबी युवकों पर अपने साथ अभद्रता करने के आरोप भी लगाये। छात्राओं के साथ अभद्रता की सूचना पर हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की।
बस में सवार व्यक्तियों ने बताया कि मुजफ़्फरनगर से बस के चलते ही दो युवक सवार हुए जो शराब के नशे में थे तथा अनर्गल बोल रहे थे, जिनसे भयभीत होकर कुछ महिलाओं ने उनके पास से अपनी सीटों को बदल लिया। दो छात्राओं ने भी अपनी सीट बदल ली। सीट बदलने के दौरान एक युवक से शराबी युवकों की कहासुनी होने लगी, जिसमें अन्य सवारियों ने बीच बचाव करा दिया।
बस के बेलड़ा बस स्टैंड पर पहुँचते ही शराबी युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर आरोपी गाँव धीराहेडी की ओर फरार हो गये। घटना के दौरान ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बस में सवार दो शराबियों के साथ सीट बदलने को लेकर विवाद हो गया था। मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।