खतौली। बजरंग दल और पशु प्रेमी संगठन एलआईसी के कार्यकर्ताओं ने रतनपुरी थाना क्षेत्र में भरने वाली पशु पैठ से महाराष्ट्र जा रहे गाय से भरे ट्रक को रतनपुरी पुलिस से पकड़वा दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना देने पर हिंदू संगठन व पशु प्रेमी संगठन एलआईसी कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर गाय से भरे ट्रक को रतनपुरी थाने के सामने रोक लिया।
आरोप है कि ट्रक की क्षमता से अधिक 15 गाय क्रूरता पूर्वक ठूंसकर भरी हुई थी। ट्रक ड्राइवर द्वारा जानकारी दी गई कि गायों को महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस ट्रक के साथ एक ट्रक और था जिसे कार्यकर्ता पकडऩे में असफल रहे, जिसकी वीडियो कार्यकर्ताओं द्वारा बना ली गई है। वीडियो में ट्रक का नंबर दिखाई दे रहा है।
सभी गायों को पुलिस की देखरेख में समोली गौशाला पहुंचाया गया है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव दभेड़ी में भरने वाली पशु पैठ से गौ माता को कटान के लिए भेजा जाता है। पुनीत अरोरा ने सीओ बुढ़ाना से बात कर उन्हे इस विषय में अवगत कराने के साथ ही पशु पैठ से पशुओं के क्रूरता पूर्वक ट्रांसपोर्टेशन बंद नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। मौके पर बजरंग दल खतौली अध्यक्ष चंद्रपाल राजपूत एलआईसी एनिमल अध्यक्ष पुनीत अरोड़ा मोहित जैन स्वतंत्र दीपांशु गौरव कमल सुभाष सत्यवीर राघव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।