हमीरपुर। प्रयागराज में दोहरे हत्याकांड के हत्यारोपित सनी सिंह का भाई आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है। कुरारा के मोहल्ले वालों से उधारी लेकर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। अपने बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान है।
हत्यारोपित के भाई पिंटू सिंह ने बताया कि हत्याकांड के बाद से उसका पूरा परिवार भयभीत है। चाय-पान की गुमटी बंद होने से आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। मोहल्ले वालों से उधार लेकर काम चला रहे हैं। अपनी दो बेटियों के भविष्य को लेकर परेशान हैं। डर की वजह से बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। आय का दूसरा कोई साधन न होने से घरेलू स्थिति बिगड़ती जा रही है। स्थिति ऐसे बन पड़ी है कि घर के अंदर ही घुटन महसूस हो रही है।
पड़ोसी खाने-पीने की व्यवस्था कर देते हैं। जबकि हत्यारोपित भाई से करीब 10 साल से कोई संबंध नहीं है, लेकिन भाई होने का खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है।
20 साल पूर्व पिता की बीमारी से मौत के तीन साल बाद ही मां अपने मायके चली गई। जहां हलवाइयों के साथ काम कर पेट पाल रही है। उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर घर के चारों ओर पुलिस बल तैनात है।