मुजफ्फरनगर। योगनगरी ऋषिकेश से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को रद्द रही। इसके अलावा वाया मुजफ्फरनगर होकर जाने वाले कई अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चली। इस दौरान यात्री परेशान रहे।
रविवार को हरिद्वार मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार सुबह ऋषिकेश से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही। पुरी से ऋषिकेश जाने वाली उत्कल ट्रेन अपने निर्धारित समय से छह घंटे देरी से चल रही थी। इसके अलावा उधमपुर से सूबेदारगंज इलाहाबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन भी छह घंटे से ज्यादा विलंब से पहुंची।
प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन ढाई घंटा लेट पहुंची। गुजरात के बड़ोदरा से हरिद्वार जाने वाली स्पेशल ट्रेन एक घंटा देरी से पहुंची। खालापार निवासी जूता व्यापारी फरमान का कहना था कि उन्हें व्यापार के सिलसिले में सहारनपुर नौचंदी ट्रेन से जाना था। ट्रेन लेट चलने के कारण उन्हें अन्य वाहन से जाना पड़ा।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से ट्रेन विलंब से चली। ऋषिकेश से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही।