Monday, April 14, 2025

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थमने से बढ़ने लगा तापमान, पांच दिनों तक यही रहेगा मौसम का हाल

भोपाल। प्रदेश में अगस्त के पहले सप्ताह में जोरदार बारिश होने के बाद अब तेज बारिश दौर थम गया है, हालांकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादलों की लुकाछिपी जारी है, लेकिन कहीं भी तेज बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में दिन और रात का तापमान बढ़ने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है।

अगस्त के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हुई। पूर्वी के साथ पश्चिमी हिस्से में भी बादल जमकर बरसे। नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर समेत पूर्वी हिस्से के ज्यादातर जिलों में 3-4 दिन तक कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश हुई, लेकिन पिछले दो दिन से तेज बारिश का दौर थम गया है। बीते दो दिनों में मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। मंगलवार को उज्जैन और धार में बूंदाबांदी हुई। भोपाल में बादल छाए रहे। इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई शहरों में ऐसा ही मौसम बना रहा। कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार ऐसा ही मौसम पूरे सप्ताह बना रहेगा।

प्रदेश में किसी भी मानसूनी सिस्टम के सक्रिय नहीं होने से अगले 24 घंटे में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी जरूर हो सकती है। भोपाल सहित कई अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में अभी नया सिस्टम सक्रिय नहीं हुआ है। इस कारण तेज बारिश नहीं हो रही है। बूंदाबांदी होती रहेगी। नया सिस्टम एक्टिव होने के बाद ही प्रदेश में फिर से तेज बारिश शुरू होगी।

यह भी पढ़ें :  साढ़े तीन साल में मोदी सरकार ने सहकारिता क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया हैः अमित शाह
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय