मुरादाबाद। जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने थाना भगतपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर सवार दो लोगों से 11.50 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। दोनों लोग रकम से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसलिए पुलिस ने रकम को जब्त कर उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है।
एसचओ भगतपुर कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार को चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने उत्तराखंड के काशीपुर से आ रहे दो ट्रैक्टरो को रोक कर जांच की। एक ट्रैक्टर पर मूंढापांडे के नियामतपुर इकरोटिया निवासी आरिफ और दूसरे पर भगतपुर के गांव करिया नंगलासानी निवासी इस्तखार सवार थे। दोनों के पास तलाशी लेने पर एसएसटी टीम ने कुल 11 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए।
उक्त रकम के संबंध में जब उनसे दस्तावेज मांगा गया तो कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिसके बाद टीम ने रकम को लिखापढ़ी में अपने कब्जे में ले लिया। एसएचओ ने बताया कि जब्त की गई रकम के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना दी है। जिनसे रकम बरामद हुई है वह लोग रिलीज कमेटी के समक्ष दस्तावेज दिखाकर अपनी रकम वापस प्राप्त कर सकते हैं।