Monday, December 23, 2024

जालौन में पुलिस ने तलाशी के दौरान कंटेनर सहित पकड़ा 21 हजार किलो मांस

जालौन। एट कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान हाईवे पर एक संदिग्ध कंटेनर को रोककर तलाशी ली तो उसमें रखे पैकेटों में मांस बरामद हुआ है। जो पुलिस के पूछने पर वाहन चालक ने मछली का दाना बताया था। पुलिस ने कंटेनर सहित मांस को जब्त करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्रिसमस और नववर्ष को ध्यान में रखते हुए पुलिस शुक्रवार की रात को वाहन चेकिंग कर रही थी। वाहन को रूकवाकर पूछताछ करने पर पुलिस को चालक कंटेनर में मछली का दाना होना बताया। जहां उसे डिलीवरी देनी थी, उसे जगह का पता भी गलत बताया था। जांच के दौरान चालक के पास से कागजात भी फर्जी पाए गए। कंटेनर चालक फर्जी बिल्टी से यह माल हैदराबाद से लेकर आ रहा था। फिलहाल कंटेनर चालक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मांस को जब्त करते हुए सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा है।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कंटेनर में 21 हजार किलो मांस पकड़ा गया है। जांच के लिए सैंपल को लैब में भेजा गया है। अगर गौवंश की पुष्टि होती है तो गोकशी की धारा बढ़ा दी जाएगी। अभियुक्तों के नाम पता पूछे जा रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय