गाजियाबाद। गाजियाबाद में ईरिक्शा पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ ई रिक्शा चालकों ने पुराना बस अड्डे पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी ई रिक्शा चालकों का कहना था कि बेरोजगारों के लिए परिवार पालने का आखिरी रोजगार है। इसको भी गाजियाबाद पुलिस प्रशासन हमसे छीन रहा है।
[irp cats=”24”]
प्रदर्शनकारी ई रिक्शा चालकों का कहना था कि शहर की सड़कों पर जाम ई रिक्शा से नहीं बल्कि अवैध तरीके से सड़कों के किनारे खड़े वाहनों से लगता है। ट्रैफिक पुलिस इन वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है। पुराना बस अड्डा चौराहे पर हाथ में बैनर लेकर ई रिक्शा चालकों ने जाम लगाया उसके बाद वहां से कांग्रेस नेता नसीम खान के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर डीएम को ज्ञापन दिया।