जम्मू। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन भूकंप के झटकों में कहीं से भी किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र जम्मू संभाग के जिला डोडा में बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 1ः40 बजे पूरे इलाके में भूकंप के झटके महसूस होने पर लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी। झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों, दुकानों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बाहर आ गए और कुछ देर तक खुले में ही रहे। हालांकि इस दौरान किसी भी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।