नई दिल्ली। INLD के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी की। कल से जारी विधायक और पूर्व विधायक के ठिकानों पर रेड में ईडी की टीम को 5 करोड़ रूपये, अवैध विदेशी हथियार और 100 से अधिक शराब की बोतल बरामद हुई है।
दिल्ली से सटे हरियाणा प्रदेश में कल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पवार और इनोलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के लगभग 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। ईडी के छापे अवैध खनन से जुड़े घोटाले के मामले में डाले गए थे। इसमें पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के यहां से ईडी की टीम को 5 करोड रुपए, अवैध विदेशी असलाहों के साथ-साथ 100 से अधिक अधिक शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
आपको बता दें कि दिलबाग सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इडी की जांच कर रही है। ईडी ने कल अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और कुछ अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी को जांच के दौरान 4-5 किलोग्राम सोना और भारत और विदेशों में संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं।
ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की है। बीते दिन यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों राजनेताओं विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह से संबंधित संस्थाओं के लगभग 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।