गाजियाबाद। साहिबाबाद के टीला मोड़ पुलिस ने दिल्ली एनसीआर से ऑन डिमांड बाइक और स्कूटी चोरी करने व राह चलते लोगों से फोन छीनने वाले गिरोह के सरगना समेत आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। टीम ने सभी आरोपियों को बुधवार को कोयल एंक्लेव रोड पर घेरकर पकड़ा। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक, तीन स्कूटी और छह फोन बरामद किए। गिरोह का एक सदस्य दुष्कर्म जबकि दूसरा किशोरावस्था में दिल्ली में युवक की हत्या कर चुका है।
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि कोयल एंक्लेव के पास से टीम ने गिरोह के सरगना नवीन उर्फ तोतली पुत्र प्रभु शंकर निवासी हर्ष विहार दिल्ली, लकी उर्फ अनुराग पुत्र चिंटू निवासी पंचशील कॉलोनी टीला मोड़, सूरज पुत्र महिपाल निवासी हर्ष विहार द्वितीय टीला मोड़ थाना, राजन जोशी पुत्र मुकेश कुमार निवासी हाजीपुर बेहटा थाना लोनी बॉर्डर, रवि उर्फ काली पुत्र माता प्रसाद निवासी संतोष विहार बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर, राहुल मौर्य पुत्र अच्छेलाल निवासी 30 फुटा रोड अमित विहार बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर, लुकमान पुत्र मंजूद निवासी सुनहरी मस्जिद के पास पसौंड़ा, अमन पुत्र यशपाल निवासी राजबाग कॉलोनी थाना साहिबाबाद को गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपना खर्च चलाने के लिए दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों से दोपहिया वाहन चोरी व मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देते। डीसीपी के मुताबिक, गिरोह के सदस्य पिछले तीन साल से एनसीआर के विभिन्न इलाकों में सक्रिय हैं और वह सभी अभी तक 30 से ज्यादा वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।