कानपुर। जूही थाना क्षेत्र स्थित परमपुरवा गांव में मंगलवार को घर की छत पर सो रहे छोटे भाई की गोली मारकार हत्या कर दी। उसके बाद बड़ा भाई भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह परिवार के लोगों ने हत्या की सूचना देते हुए बताया कि परमपुरवा गांव में रहने वाले आरजू ने छोटे भाई अदनान (22) की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया। वारदात की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पूछताछ के दौरान परिवार ने बताया कि अदनान घर का कोई काम नहीं करता था। इसी बात को लेकर आए दिन उसके बड़े भाई आरजू से विवाद होता था। इसी वजह से मंगलवार की सुबह अदनान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपित आरज़ू फरार है। परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।