Monday, November 25, 2024

नोएडा के लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में लगी आग, इलेक्ट्रिशियन की मौत

नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-74 स्थित सर्फाबाद गांव के निकट स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इस भयावह आग की चपेट में आने से प्रवेंद्र नामक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि आज तड़के साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। तीन बजकर 40 मिनट पर दमकलकर्मी पांच गाड़ियों के साथ पहुंच गए। आग के विकराल रूप को देखते हुए मौके पर 10 और फायर टेंडर मंगाए गए। आग बुझाने के साथ साथ मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

वहां फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन प्रवेंद्र नामक इलेक्ट्रिशियन आग के अंदर कहीं फंस गया और उसकी मौत हो गई। दमकल कर्मी सुबह तक आग बुझाने में जुटे हुए हैं। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया चूंकि बैंक्वेट हॉल का इन्फ्रास्क्चर अधिकतर लकड़ी का बना हुआ है, इसके चलते आग रुक-रुक कर धधकने लगती है। इसलिए दमकल कर्मियों को पूरी तरह आग बुझाने में परेशानी हो रही है।

बता दें कि एक वर्ष पहले 21 नवंबर 2023 को भी इस बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी। उस दौरान आग बेल्डिंग करने के दौरान लगी थी। हालांकि उस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी। इस घटना के चलते सेक्टर 74 स्थित सोसाइटी में रहने वाले लोगों में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। यह बैंकट हॉल सर्फाबाद गांव और सेक्टर 74 स्थित सुपर टेक केप टाउन सोसायटी के बीच में बना हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय