नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-75 स्थित अजनारा सोसायटी में आज विद्युत विभाग मल्टीपल कनेक्शन लगाने पहुंचा। इस बात का सोसायटी के लोगों ने जमकर विरोध किया।
- Advertisement -
सोसायटीवासियों के भारी हंगामा व विरोध की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता और थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
लोगों का आरोप है कि उन्होंने बिल्डर को बिजली मीटर और बिजली की फिटिंग का पैसे का भुगतान किया है। बिजली विभाग के लोग उनसे जबरन मीटर की एवज में मोटी रकम वसूल रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारी और नागरिकों में काफी देर तक रस्साकशी चलती रही। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।