मेरठ। गर्मी बढ़ रही है बिजली कटौती और फाॅल्ट की संख्या भी बढ़ती जा रही है। एचआरएस चौक, कंकरखेड़ा के सैनिक विहार और लोहिया नगर में फॉल्ट के कारण बिजली गुल हो गई। सुबह आठ बजे हुए फॉल्ट दोपहर को दो बजे ठीक हुआ। इससे कारण एक लाख से अधिक लोग पानी को तरस गए। कंकरखेड़ा और एचआरएस चौक क्षेत्र में लोगों के इन्वर्टर तक ठप हो गए। 15 से 20 मिनट के अंतराल में शास्त्रीनगर, मंगलपांडे नगर, न्यू प्रभात नगर, जागृति विहार, विकासपुरी, श्याम नगर, जयभीम नगर, जयदेवी नगर, देवलोक कालोनी, ब्रह्मपुरी, तारापुरी, लिसाड़ी, जाकिर कालोनी, पांडवनगर, विवि उपकेंद्र क्षेत्र आदि क्षेत्रों में बिजली आती-जाती रही। लगातार दो घंटे तक किसी भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई।
सोमवार सुबह 8:00 पर दिल्ली रोड स्थित एचआरएस चौक के पास 11 केवी की अंडरग्राउंड लाइन में फॉल्ट हो गया। आसपास के लोगों ने लाइट न होने की सूचना घंटाघर बिजलीघर पर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने फाॅल्ट ठीक करने का प्रयास किया। दोपहर 2 बजे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति शुरू हो सकी। करीब साढ़े छह घंटे तक एचआरएस चौक क्षेत्र के अंबेडकर चौक, रानी मील क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। क्षेत्र की 30 हजार से अधिक आबादी को बिजली न होने के कारण परेशान होना पड़ा। लोगों को पीने के पानी के लिए भी बाहर से व्यवस्था करनी पड़ी। उपखंड अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि फाॅल्ट होने के बाद क्षेत्र में वैकल्पिक तौर पर विद्युत आपूर्ति सुचारू करा दी गई है।