Saturday, March 29, 2025

ग्यारह जुआरी जुआ खेलते गिरफ्तार, पुलिस ने तास पत्ती व 88200 रूपये किये जब्त

बलरामपुर। थाना बलरामपुर पुलिस द्वारा जुआरियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 11 जुआरियाें काे गिरफ्तार किया है। सभी जुआर‍ियों के ख‍िलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मुचलके पर र‍िहा कर द‍िया गया है।

जारी व‍िज्ञ‍प्‍ति‍ के अनुसार 01 नवंबर को थाना प्रभारी बलरामपुर निरीक्षक भापेंद्र साहू को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भनौरा के सतिसेमर पारा में कुछ लोगों के द्वारा 52 पत्ती ताश से रुपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। थाना प्रभारी ने उच्‍च अध‍िकार‍ियों को सूच‍ित करते हुए टीम गठ‍ित क‍िया और छापामार कार्रवाई की।

रेड कार्रवाई में कुल 11 आरोपि‍तों को 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। मौके पर सभी आरोपीगणों के कब्जे से 52 पत्ती ताश सहित कुल 88 हजार 200 जब्‍त किया गया। आरोपि‍तों का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत अपराध घटित किया जाना पाये जाने से आरोपितों के विरुद्ध थाना बलरामपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपितों का जुर्म जमानतीय होने से आरोप‍ितों को गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया है।

आरोप‍ितों में रामदास गुप्ता, सुग्रीव, खलील अंसारी, मनौवर अंसारी, विकास कुमार गुप्ता, पांडु राम, श्यामगुप्ता, रामेश्वर सिंह, प्रमोद टोप्पो, महिपाल कुजूर, संजय प्रसाद गुप्ता सभी न‍िवासी बलरामपुर शाम‍िल हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय