सहारनपुर। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए आज हरियाणा, उत्तराखण्ड के अधिकारियांे के साथ मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने समन्वय गोष्ठी कर सीमावर्ती राज्य व जनपदों की सुरक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श करते हुए अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाये जाने पर गहनता से विचार-विमर्श किया।
सर्किट हाउस के सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ, जोन मेरठ की अध्यक्षता में मेरठ जोन के सीमावर्ती राज्यों, जनपदों के पुलिस व प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के साथ आयोजित समन्वय गोष्ठी में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कई बिन्दुओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।
गोष्ठी में शातिर, अभ्यस्त अपराधियों की धरपकड़ व उनके विरूद्ध कार्यवाही में सहयोग व समन्वय स्थापित करना, बार्डर पर चैकिंग हेतु पुलिस व्यवस्थापन, सीमावर्ती राज्यों व जनपदों से अवैध शराब शस्त्रो की तस्करी की रोकथाम हेतु की जाने वाली कार्यवाही, सीमावर्ती राज्यों व जनपदों के अपराधियों व अपराधियों के गैंग की सूचना का आदान प्रदान करने के विषय में, बार्डर पर प्रभावी पुलिस पैट्रोलिंग के सम्बन्ध में समन्वय, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, सीमावर्ती जनपदों के हाईवे की सुदृढ़ सुरक्षा को और प्रभावी बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी।
इसके अलावा गौवध पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु सहयोग एवं सूचनाओं का आदान प्रदान, सीमावर्ती थानावार क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों की समन्वय गोष्ठी कराये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही भौगोलिक व राजनैतिक परिस्थितियों का आंकलन, मेरठ जोन के जनपदों के सीमावर्ती राज्यों के थानों व जनपदों के निवासी असामाजिक व अपराधिक तत्व जो निर्वाचन में व्यवधान पैदा कर सकते हैं, की रोकथाम के सम्बन्ध में गहनता से चर्चा की गई।
इसके अलावा अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर लगाये जाने वाले बैरियर एवं स्थानीय स्तर पर आपसी समन्वय, अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर बहने वाली नदियों की पैट्रोलिंग एवं स्थानीय स्तर पर आपसी समन्वय, ऐसे राजनैतिक व्यक्ति जो सीमावर्ती राज्यों एवं उत्तर प्रदेश राज्य में सक्रिय हो तथा निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हो, मेरठ जोन के जनपदों के ऐसे वांछित गैर जमानती वारण्टी, इनामी अपराधी, जो सीमावर्ती राज्यों के निवासी है, के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करने को लेकर रणनीति पर विचार किया गया।
गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र मेरठ नचिकेता झा, पुलिस महानिरीक्षक करनाल परिक्षेत्र सतेन्द्र कुमार गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, मण्डलायुक्त सहारनपुर हर्षिकेश भास्कर यशोद, मण्डलायुक्त मेरठ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे., अपर आयुक्त पूर्वी परिक्षेत्र दिल्ली पुलिस सागर सिंह कलसी, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा, जिलाधिकारी सहारनपुर दिनेश चन्द्र सिंह, जिलाधिकारी बागपत जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी शामली रविन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक, पुलिस अधीक्षक बागपत अर्पित विजय वर्गीय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार स्वप्न किशोर सिंह, क्षेत्राधिकारी करनाल सुभाष चन्द्र, क्षेत्राधिकारी पानीपत धर्मवीर, सहायक पुलिस आयुक्त सोनीपत व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिभाग किया गया।