Wednesday, April 16, 2025

रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी यह दिखाती है कि भाजपा की क्या मानसिकता है,, आतिशी बोली

 

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को महिला विरोधी मानसिकता वाली पार्टी करार दिया।

 

 

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच किसी से छिपी नहीं है। यह बेहद चिंताजनक है कि भाजपा जैसी पार्टी के हाथ में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था है। रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी भाजपा की महिलाओं के प्रति असंवेदनशील और तुच्छ मानसिकता को दर्शाती है। अगर भाजपा के नेता और प्रत्याशी इस प्रकार के बयान देते हैं, तो यह पार्टी दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी?”

लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी

 

आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता, विशेषकर महिलाएं, रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी और भाजपा की मानसिकता का जवाब आगामी चुनावों में देंगी। उन्होंने कालकाजी के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे नेता को सबक सिखाएं, जिसकी सोच महिलाओं के सम्मान के विपरीत है।

मुज़फ्फरनगर में लाचार किसान ने एडीएम को सुनाई पीड़ा-उसकी खेती की ज़मीन, भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग !

मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को कालकाजी के गवर्नमेंट कोएड सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 3 में दस मीटर शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। यह वर्ल्ड क्लास ओलंपिक लेवल की शूटिंग रेंज है, जिसमें पिस्टल और राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस के लिए इलेक्ट्रॉनिक टारगेट सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

 

मुरादाबाद में जियो फाइबर के अपहृत मैनेजर को एसटीएफ ने कराया मुक्त, 20 लाख की मांगी थी फिरौती

आतिशी ने उद्घाटन के दौरान कहा, “पहले जो सरकारी स्कूल टपकते टेंट में चल रहे थे, आज वहां वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं। इस शूटिंग रेंज का उद्घाटन यह दिखाता है कि दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था कितनी बेहतर हो चुकी है।”

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में सौतेले भाई-बहनों और मां ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

 

उन्होंने आगे कहा, “इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधा आम तौर पर निजी शूटिंग रेंज में मिलती थी। अब हमारे गवर्नमेंट स्कूलों में भी सामान्य परिवारों के बच्चे अभिनव बिंद्रा की तरह ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना देख सकते हैं। बीते दस वर्षों में खेल सुविधाओं का जबरदस्त विस्तार हुआ है।”

 

मुख्यमंत्री आतिशी ने यह स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार न केवल शिक्षा और खेल के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है, बल्कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करती है, न कि महिलाओं का अपमान करने वाले नेताओं का बचाव।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय