स्टॉकहोम (स्वीडन)। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान (एआई106) को स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया। सभी 300 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित बताए गए हैं।
बताया गया है कि उड़ान भरने के बाद विमान के एक इंजन से तेल रिसने लगा था। इसके बाद विमान को स्वीडन में आपात स्थिति में उतारने का फैसला किया गया। इसकी सूचना के बाद एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को तैनात किया गया। सुखद यह है कि विमान की लैंडिंग में कोई बाधा नहीं आई।