Saturday, May 10, 2025

गाजियाबाद में लाठीचार्ज के विरोध में आपात बैठक आज, जिला जज के ट्रांसफर की मांग

गाजियाबाद। जिला कोर्ट में 29 अक्टूबर को वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में यूपी के वकीलों में रोष है। आज पूरे पश्चिम यूपी में वकीलों ने हड़ताल की घोषणा की है ।वहीं बार कौंसिल आफ यूपी ने प्रयागराज में आपात बैठक बुलाई है। वकीलों की मांग है कि जिला जज का ट्रांसफर किया जाए और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मी और अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।

पूरे प्रकरण में दो मुकदमा दर्ज

इस पूरे प्रकरण में दो मुकदमा दर्ज हुए हैं। जिसमें पहला जिला जज कोर्ट में केंद्रीय नाजिर संजीव गुप्ता ने कराया है। इसमें अधिवक्ता और पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव, अभिषेक यादव, दिनेश यादव और 50 अज्ञात में दर्शाए गए हैं। आरोप है कि वकीलों ने कोर्ट की खिड़कियों के शीशे तोड़े। कुर्सी मेज फेंकी। पुलिस चौकी में आग लगाई है। दूसरा मुकदमा कचहरी पुलिस चौकी प्रभारी संजय सिंह ने दर्ज कराया है। जिसमें 50 अज्ञात वकील शामिल हैं। आरोप है कि वकीलों ने पत्थर बरसाएं हैं। पुलिस चौकी में आग लगाई है। पथराव में कई पुलिसकर्मी और एक सबइंस्पेक्टर को चोंटे आई हैं।

जांच के लिए बनाई कमेटी, आज बैठक बुलाई

बार कौंसिल आफ यूपी के अध्यक्ष शिवकुमार गौड ने गाजियाबाद में वकीलों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रोष व्यक्त किया है। उन्होंने पूरे केस की निष्पक्ष जांच के लिए कमेटी बनाई है। इस कमेटी में मेरठ के रोहिताश्व अग्रवाल, मधुसूदन त्रिपाठी, अरूण त्रिपाठी और अजय यादव और प्रशांत सिंह शामिल हैं। कमेटी गाजियाबाद पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट बार कौंसिल को सौंपेगी। इस प्रकारण आज बार कौंसिल ने बैठक बुलाई है। जिसमें आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय