Tuesday, May 21, 2024

सहारनपुर में पुलिस व गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़, एक गोली लगने से घायल, दूसरा फरार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
सहारनपुर (बेहट)। सहारनपुर जनपद की बेहट कोतवाली पुलिस व गौतस्करों की हुई मुठभेड़ में एक गौतस्कर गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पर भर्ती कराया है तथा फरार गौकश की तलाश के लिए पुलिस द्वारा तलाश तेज की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर, डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ हेतु लगातार सघन चैकिंग/गश्त की जा रही थी। बीती देर रात्रि में जब थाना बेहट पुलिस टीम द्वारा दाऊदपुरा पुलिया पर चैकिंग की जा रही थी, तभी ग्राम बाबैल की तरफ से  बिना नम्बर प्लेट मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये। संदिग्ध प्रतीत होने पर मोटर साइकिल सवारों को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया।
जिस पर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा अचानक से पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया। कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों की मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस टीम ने आत्मसमर्पण हेतु कहा गया तो  पुनः बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को बाएं पैर में गोली लगी, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जबकि उसका एक अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अब्दुल सत्तार उर्फ काना पुत्र जिन्दा हसन निवासी लखनौती थाना गंगोह जनपद सहारनपुर हाल निवासी मौहल्ला सड़क पार कस्बा व थाना बेहट जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। उक्त बदमाश थाना इन्द्री जिला करनाल, हरियाणा से पशु चोरी व हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त पर जनपद सहारनपुर व हरियाणा राज्य में करीब डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है। पुलिस टीम फरार अभियुक्त की तलाश हेतु काम्बिंग कर रही है। बतौर पुलिस, यह शातिर अपराधी पूर्व में कईं बार गम्भीर अपराधों मे जेल जा चुका है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय