मेरठ। मवाना में शनिवार देर रात पुलिस ने ट्रांसफार्मर का समान चोरी करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके साथी ने भागने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस ने पीछा कर उसे भी ईंख के खेत में पकड़ लिया। बताया गया कि एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है।
थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि दो बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक पर ट्रांसफार्मर का चोरी किया गया सामान ले जा रहे हैं। जिस पर दोनों बदमाशों को घेरने का प्रयास किया गया तो बदमाशों की बाइक पुलिया के पास गिर गई, जिसके बदमाशों ने फायरिंग की। वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि घायल बदमाश अंकित पुत्र सोराज निवासी बडेरा थाना निवाड़ी है। उस पर बिजली चोरी आदि के 22 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें एक मुकदमा जनवरी महीने में मवाना थाना क्षेत्र से बिजली का ट्रांसफार्मर का कीमती सामान चोरी करने का है। वहीं, दूसरा बदमाश राहुल कुमार पुत्र वीरेंद्र निवासी बडेरा थाना निवाड़ी हाल निवासी मोदीनगर है।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों के पास से एक बाइक बिना नंबर प्लेट की और ट्रांसफार्मर काटने का सामान व ट्रांसफार्मर का कीमती सामान बरामद हुआ है। आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।