इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बलरई इलाके में गुरुवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए जबकि एक अपराधी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आज तड़के मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि नगला रामसुंदर मोड़ के पास मोटर साइकिल सवार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाशों को ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं। आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से चलाई गई गोलियों से तीन बदमाश घायल हुए हैं जबकि एक बदमाश मौका ए वारदात से फरार हो गया है। सभी घायल बदमाशों को उपचार के लिए मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है।
घायल बदमाशों के कब्जे से अपाचे पीली मोटरसाइकिल,315 बोर के तीन तमंचे,तीन जिंदा और तीन खोखा कारतूस के अलावा 41760 रुपए बराबद किए गए हैं। बदमाशों में दो फिरोजाबाद जिले के जबकि एक इटावा जिले का रहने वाला है।