Sunday, December 22, 2024

शामली में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्यवाही, लाखों रूपए के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

 

 

शामली। जनपद में नारकोटिक्स विभाग और पुलिस द्वारा की गई। छापेमारी के दौरान लाखों रुपए की कीमत के मादक पदार्थ के साथ तीन नशा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तस्करों में से एक युवक का भाई नशा तस्करी के मामले में बिहार के गोपालगंज जिला जेल में बंद है। पुलिस व नारकोटिक्स विभाग ने तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने तस्करों के पास से तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप का निरीक्षण जारी, गैरहाज़िर कर्मियों का वेतन काटने के दिए निर्देश

 

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड स्थित कैराना बस स्टैंड का है। जहा रविवार को मुखबिर की सूचना के तहत मेरठ से आई नारकोटिक्स विभाग की टीम शामली पहुंची और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर अपना जाल बिछा दिया। जहाँ नारकोटिक्स विभाग की टीम व पुलिस ने कैराना बस स्टैंड पर तीन युवकों को करीब 16 किलो मादक पदार्थ के साथ दबोच लिया।

 

मुज़फ्फरनगर में करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं हुई राजवाहों की सफाई, एसडीएम की जांच में खुली पोल

 

बताया जा रहा है कि पकड़े गए तस्करो में से दो आरोपी बिहार राज्य के हैं और बिहार से ही यह मादक पदार्थ लेकर शामली पहुंचे थे। जहाँ यह मादक पदार्थ कस्बा ऊन निवासी सावेज को दिया जाना था। वही सावेज का एक भाई भी डेढ़ साल से बिहार के गोपालगंज जिला जेल में 40 किलो मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में बंद है। लेकिन जैसे ही बिहार से आए तस्करों ने मादक पदार्थ के प्लास्टिक के 2 बोरों सावेज को दिए तो नारकोटिक्स विभाग ने तीनों तस्करों को वही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

 

मुज़फ्फरनगर में रिटायर दरोगा के बेटे की हुई दुखद मौत, कान में लीड लगाकर चलना बना मौत का कारण

पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से लाखों रुपए का मादक पदार्थ और तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस में नारकोटिक्स विभाग टीम द्वारा पकड़े गए तस्करों से गहनता से पूछताछ करते हुए नशे के इस पूरे नेटवर्क को खगाला जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय