Sunday, December 22, 2024

गाजियाबाद में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से छह माह की बच्ची की मौत

गाजियाबाद। झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हालत बिगड़ने के बाद छह महीने की बच्ची की मौत हो गई है। इससे पहले 29 नवंबर को इसी झोलाछाप के इलाज से ठेकेदार की मौत हो गई थी। ठेकेदार के परिजनों ने खोड़ा थाने में झोलाछाप के खिलाफ शिकायत की है, उसके बाद से वह दुकान बंद कर फरार है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं बता रही है।

मुज़फ्फरनगर में रिटायर दरोगा के बेटे की हुई दुखद मौत, कान में लीड लगाकर चलना बना मौत का कारण

 

सीएमओ स्तर से झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई और निगरानी के लिए दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। लेकिन दोनों नोडल की कार्रवाई नोटिस देने और उसके निस्तारण तक ही सीमित रहती है। एमएमजी अस्पताल में 6 माह की बच्ची को मृत अवस्था में लाया गया था। कैला खेड़ा के चमन कॉलोनी में रहने वाली बच्ची जन्नत को बुखार होने पर घर के पास में ही झोलाछाप से दवाई ली थी।

मुज़फ्फरनगर में करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं हुई राजवाहों की सफाई, एसडीएम की जांच में खुली पोल

 

 

परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप ने बच्ची को काफी दिनों तक गलत दवा दी। आराम नहीं होने पर उसकी स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती गई और बाद में मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय