मीरजापुर। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनका विकास होने पर ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। भाजपा सरकार बनने के बाद से व्यवसायी बिना किसी डर के व्यापार कर रहे हैं। वित्त मंत्री बुधवार शाम लालडिग्गी स्थित एक सभागार में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर व्यापारी वर्ग को अलग पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि मीरजापुर जल्द निर्यात का केंद्र बनने वाला है। इसके अलावा उद्यमियों को प्राेत्साहित भी किया जा रहा है। ग्लोबल इन्वेंटर्स समिट से मीरजापुर ही नहीं, पूरा प्रदेश चमकने वाला है।
वित्त मंत्री से जीएसटी अधिकारियों की शिकायत, व्यापारी बोले- बंद हो उत्पीड़न
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय कुमार ने बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का पत्रक सौंपा और जीएसटी अधिकारियों पर अवैध वसूली व मनमानी आदेश का आरोप लगाया। साथ ही व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने के साथ वसूली करने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।