फर्रुखाबाद। कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी के लाखों रुपए कीमती आभूषण व असलहा बरामद हुए हैं।
पुलिस ने जनपद कासगंज थाना गंजडुंडवारा के मोहल्ला सुदामापुरी निवासी दर्शन वर्मा पुत्र रामबाबू ,मोहल्ला कादरगंज रोड निवासी विशाल कुमार उर्फ छोटू पुत्र रामसनेही, अमर कुमार उर्फ पप्पू पुत्र हरीराम,रितेश बाबू पुत्र ब्रजेश कुमार, आकाश कुमार पुत्र सत्य प्रकाश एवं मोहित दिवाकर पुत्र रामनिवास को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अंतर्जनपदीय चोर गिरोह को मोहल्ला घेरशामू खां केखाली प्लाॅट से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से करीब 5 लाख कीमती सोने के जेवरात 950 रुपए व 315 बोर के दो तमंचे खोखा कारतूस आदि सामान बरामद किया गया। मीणा ने बताया कि यह शातिर चोर पहले मकान की रेकी करते हैं और मौका मिलते ही दिनदहाड़े चोरी करते हैं। जिन्होंने 6 मई को नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी अनूप पांडे उर्फ रुनझुन के मकान से दिनदहाड़े चोरी की थी। चोरी किया गया 100% सामान बरामद किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध चोरी व लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। गुड वर्क करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम दिया जाएगा।