गाजियाबाद। गाजियाबाद में स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना मोदीनगर पुलिस की चेकिंग के दौरान 2 बाइक सवार अपराधियो से मुठभेड़ हो गई। जिसमें 1 अपराधी चेन स्नेैचर गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक बिना नंबर की काली पल्सर पर सवार 2 अपराधियों एवं स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना मोदीनगर पुलिस में हुई मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी अनुज के पैर में गोली लगी। उसका साथी अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अभियुक्त अनुज पर लूट, चोरी, डकैती, शस्त्र अधिनियम आदि के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।