Thursday, September 28, 2023

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में बीती रात एक बी फार्मा स्टूडेंट से बदमाशों ने उसकी पल्सर मोटरसाइकिल और पैसे लूट लिए। घटना के  महज सात घंटे के अंदर ही सोमवार सुबह करीब 4.30 बजे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया और उसके दो साथी फरार हो गए। छात्र की लूटी हुई बाइक भी बरामद हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच जुनपद गोलचक्कर से जैतपुर गोलचक्कर जाने वाले रोड पर मुठभेड हुई। इस दौरान बदमाश अरूण पुत्र राजेन्द्र जोगी, निवासी खैरली हाफिजपुर, थाना दनकौर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए।

उसके कब्जे से बीफार्मा छात्र से लूटी हुयी पल्सर बाइक व एक अन्य घटना में प्रयुक्त बाइक, 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूूस, 2 मोबाइल बरामद हुए हैं। फरार बदमाशों की तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है।

- Advertisement -

गिरफ्तार बदमाश ने  6 अगस्त की रात अपने साथियों के साथ मिलकर ओमिक्रान गोलचक्कर के पास बीफार्मा के छात्र से एक पल्सर बाइक, मोबाइल व 1,000 रूपये छीन लिये थे। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की खोज में जुट गई थी। पुलिस की कई टीमें इन बदमाशों की तलाश कर रही थी और कई जगह पर चेकिंग लगाई गई थी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,254FollowersFollow
38,356SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय