नोएडा। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके तहत शनिवार रात 10 बजे से मालवाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित होगा। यह प्रतिबंध रविवार को कार्यक्रम समाप्त होने तक जारी रहेगा। हालांकि जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों की एंट्री जारी रहेगी।
केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे: कपिल देव
पुलिस उपायुक्त यातायात लाखन सिंह यादव ने बताया कि मालवाहक वाहन चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर से यू टर्न और डीएनडी टोल प्लाजा से यू टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से आ जा सकेंगे। कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को यमुना से पहले अंडर पास तिराहे से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।
यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहन फलैदा कट, रबूपूरा सर्विस रोड, गलगोटिया, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी पुस्ता तिराहा, होंडा सीएल चौक, कस्बा कासना होते हुए इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर आ जा सकेंगे। इसके अलावा जीरो पॉइंट से दिल्ली जाने वाले माल वाहक वाहनों को परी चौक होते हुए इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजा जाएगा।