Friday, January 10, 2025

लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए आरआरटीएस स्टेशनों पर मिलेगी ईवी बसें

गाजियाबाद। एनसीआरटीसी ने नमो भारत के यात्रियों की लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के साथ मिलकर गाजियाबाद के सभी आरआरटीएस स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक बस सेवा उपलब्ध कराई है। इसके लिए आरआरटीएस स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वारों के पास ही बसों के लिए बस स्टॉप बनाए गए हैं। बसों का विवरण और टाइम टेबल जानने के लिए मोबाइल एप लांच कर दिया गया है।

 

आरआरटीएस स्टेशनों के पास स्टॉप पर ये बस सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। यात्री बसों और नमो भारत ट्रेनों के बीच आसानी से आवागमन कर सकेंगे। अभी ये सुविधा गाजियाबाद के सात अलग-अलग मार्गों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इन मार्गों पर 50 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री आरआरटीएस कनेक्ट मोबाइल एप और आधिकारिक आरआरटीएस वेबसाइट (rrts.co.in) के माध्यम से इन इलेक्ट्रिक बसों के मार्ग और टाइम टेबल की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

मौजूदा समय में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों को इन इलेक्ट्रिक बस के रूटों के साथ एकीकृत किया गया है। इसके साथ ही मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ स्टेशनों को भी इन सिटी बसों से जोड़ने के लिए बातचीत अंतिम दौर में है। इन बसों के उपयोग से मंडोला, लोनी, दादरी और मसूरी आदि क्षेत्रों के निवासी अपने निकटतम आरआरटीएस स्टेशन तक पहुंचकर दिल्ली और मेरठ जैसे प्रमुख शहरी केंद्रों तक पहुंच सकेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!