मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का आज शनिवार से जिले के चार केंद्रों पर मूल्यांकन शुरू हो गया है। इसके लिए 2521 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 1099 शिक्षक हाईस्कूल और 1422 शिक्षक इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाएं जांचेंगे।
राजकीय इंटर कॉलेज व एसएसडी ब्वॉयज इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका जांची जा रही है। जबकि एसडी इंटर कॉलेज सदर व देव नागरी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया मूल्यांकन कक्ष में शिक्षक मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मूल्यांकन में लगाए गए शिक्षकों की उपस्थिति कम रही तो कार्रवाई कराएंगे। 10वीं का 20 अंक का पेपर ओएमआर शीट पर हुआ था। मूल्यांकन केंद्र के भीतर मीडिया को भी कैमरे लेकर जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।