Thursday, January 23, 2025

नोएडा में शुरू हुई देसी-विदेशी फूलों की प्रदर्शनी, फूलों व बागवानी की होगी प्रतियोगिताएं

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम के रामलीला ग्राउण्ड में आज से तीन दिवसीय 36वां वार्षिक नोएडा पुष्प प्रदर्शनी-2024 का उदघाटन नोएडा सीईओ लोकेश एम ने किया। उद्घाटन के अवसर पर पंच वाद्य यंत्र बजाए गए। जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना।

 

नोएडा में आज से देसी-विदेशी फूलों की प्रदर्शनी शुरू हुई। इन फूलों की खूशबू दिल्ली एनसीआर तक की जनता महसूस करेगी। बसन्त उत्सव के नाम से आयोजित यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है। बसन्त उत्सव के दौरान फूलों व बागवानी से संबंधित प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को नोएडा प्राधिकरण पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा।

 

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि 36वां वार्षिक नोएडा पुष्प प्रदर्शनी इस बार इस वजह से भी आकर्षित रहेगी कि शहर को कचरा मुक्त श्रेणी में पांच स्टार रैंकिंग से सेवन स्टार रैंकिंग में लाने की है। इसके लिए घरेलू कचरा को काला सोना (आर्गेनिक खाद) में बदलने की विधि को भी प्रदर्शनी के दौरान बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज और 24 फरवरी की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें कथक नृत्य, लाफ्टर व कमेडी शो को प्रस्तुत किया जाएगा। फ्लावर शो में 80 से अधिक स्टाल उद्यान प्रेमियों की ओर लगाए गए है। इसमें 38 नर्सरी और कुछ कलिम्पोंग और भीमताल से लगे है। इसमें उत्तर रेलवे, नई दिल्ली म्यूनिसिपल कार्पोरेशन, दक्षिण दिल्ली म्यूनिसिपल कार्पोरेशन, भारतीय थल सेना, कोटा हाउस, भारत पेट्रोलियम, एलजी, एडोब सिस्टम, एनआइआइटी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, यमुना प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सहित अन्य संस्थाएं शामिल है। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता 25 फरवरी को प्रातः 9 से 11 बजे तक विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच आयोजित किया जायेगा।

 

तीन दिवसीय इस उत्सव में पुष्पों की अनगिनत किस्मों के साथ-साथ कैक्टस, बोन्साई, फलों एवं सब्जियों इत्यादि का भी प्रदर्शन किया गया है। पुष्प प्रदर्शनी में लोगों को विभिन्न प्रजाति के फूलों द्वारा निर्मित राम मन्दिर माॅडल, हिरन, धनुष एवं अन्य आर्कषक स्कल्पचर जो फूलों द्वारा तैयार किये गए है। पुष्प प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण उद्यान एवं लैण्ड-स्केपिंग प्रतियोगिता, सब्जियों पर नक्काशी कला, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, पुष्प प्रतियोगिता, बोन्साई, कैक्टस और सकुलेंट्स, फोलिऐज एवं सजावटी पुष्पाकृतियाँ (टोपिएरी), हैंगिंग बास्केट्स, वर्टिकल गार्डन, गमलों का संयाकलन एवं इकेबाना आदि है

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!