गाजियाबाद। खोडा थाना क्षेत्र के इंद्रा विहार स्थित मंगल बाजार रोड पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में नामी कंपनी के नकली उपकरण बेचने पर छापा मारा गया। कंपनी के जांचकर्ता ने पुलिस के साथ दुकान के अंदर से नकली सामान बरामद कराए। कंपनी के जांचकर्ता ने दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट,1957 की धारा-63 का मुकदमा कराया है।
दिल्ली की सुल्तानपुरी में रहने वाले रोहित ने बताया कि वह एक नामी कंपनी के अधिकृत जांचकर्ता हैं। उन्हें खोड़ा थाना क्षेत्र की दुकान पर उनकी कंपनी के नाम से नकली बिजली के उपकरण बेचने की सूचना मिली थी। मंगलवार को वह टीम के साथ मंगल बाजार रोड पर ज्वालामुखी इलेक्ट्रिकल पर पहुंचे तो वहां दुकानदार राघव झा से मुलाकात हुई।
उन्होंने टीम के साथ दुकान में छापा मारा तो 65,205 ट्विन स्विच, 65,988 टॉप प्लेट, चार बॉक्स 20 पीस, आठ एम, 65,902 टॉप प्लेट 2एम, 2 बॉक्स 25 प्लेट, 65,904 टॉप प्लेट 4 एम 2 बॉक्स 44 पीस नकली पाए गए। टीम ने हजारों रुपये कीमत के समान को जब्त कर पुलिस के पास जमा करा दिया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार राघव झा के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।